रा.यु.काँ. प्रदेशाध्यक्ष महेबूबभाई शेख इनके आदेश पर नागपुर विभाग कार्याध्यक्ष नितीन भटारकर की आगवाही में नागपुर जिला (ग्रा) जिलाध्यक्ष आशिष पुंड और राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष महेबूबभाई शेख ईनके हाथो 31 अक्टूबर सोमवार को नियुक्ती पत्र बांटें गये। जिसमें राष्ट्रवादी युवक काँग्रेस नागपुर जिला (ग्रा) कि ओर से मंगेश झिले को हिंगणा शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान गटनेते गुनवंता चामाटे, हिंगना तालुका अध्यक्ष प्रविन ख़ाडे, राजु लोनारे, सरपंच अनिल शिरसागार, संजय बंनसोड़, विकास पुंड, प्रभाकर कुंभारे, सुरेश शेंडे, सुरेश भाकरे और बडी संख्या में युवक काँग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद थे।
रा.यु.काँ. जिलाध्यक्ष आशिष पुंड ईन्होने नवनियुक्त पदाधिकारीयों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी।