सर्वदलीय पार्टियों में बरिएमं विदर्भ महासचिव व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय कदम, कामठी शहर अध्यक्ष दीपांकर गणवीर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष कृष्णा यादव, कांग्रेस जिला महासचिव आबिद ताज़ी, भाजपा शहर अध्यक्ष संजय कनोजिया, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव इरशाद शेख, एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाकिबुर रहमान, आम आदमी पार्टी शहर अध्यक्ष शेखावत अली, पूर्व नगरसेवक लालसिंग यादव, पूर्व नगरसेवक प्रतिक पडोले, सामाजिक कार्यकर्ता बाबाभाई खान, एड. अभय गेडाम, बीएसपी विकास रंगारी, रिपाई जिला कार्याध्यक्ष सुधीर शंभरकर आदि के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जनाक्रोश की भूमिका निभाते हुए तहसीलदार अक्षय पोयम एवं नगर परिषद मुख्याधिकारी संदीप बोरकर से मुलाकात कर लगाए गए आवासीय सम्पत्तियों पर टेक्स को निरस्त नहीं किये जाने पर तथा शहर में मोबाइल कचरा गाड़ी का भी शुल्क कम नहीं करने पर आगे सर्वदलीय पार्टी आंदोलन करने बाबत ज्ञापन दिया।
शिष्टमंडल ने कहा है कि उपरोक्त विषय के अनुसार कामठी शहर में आवासीय संपत्ति पर नई लेवी के अनुसार कर लगाया गया है। जबकि कामठी शहर की जनता दिहाड़ी मजदूरी, बीड़ी मजदूर, बुनकर आदि मजदूर वर्ग जैसे तैसे काम कर उत्पन्न आर्थिक रूप से वे किसी तरह अपना पारिवारिक जीवन व्यतीत करते हैं। फिर भी प्रशासन द्वारा सम्पतियों पर टैक्स कम नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि साथ ही इसमें मोबाइल कचरा गाड़ी (घंटा गाड़ी) का भी आवासीय संपति टेक्स से तीन गुना टैक्स अवैध रूप से लगाया जा रहा है।
शिष्टमंडल ने तहसीलदार एवं मुख्याधिकारी से लगाए गए आवासीय संपति टैक्स के साथ मोबाइल कचरा गाड़ी (घंटा गाड़ी) के टैक्स को अविलंब कम नहीं किया गया तो सर्वदलीय पार्टी 12 नवंबर को कामठी बंद करने चेतावनी दी है। इस मौके पर दीपक सीरिया, प्रा. दुयोधन मेश्राम, सुभाष सोमकुंवर, अनुभव पाटील, शिवपाल यादव, राजू भागवत, के.पु. राव, रमाकांत पानतावने, मनोहर गणवीर, शरद रहाटे, नारायण नितनवरे, उदास बंसोड़, असफाक कुरैशी, अमीन पाटील, कमाल सर, सलीम भाई, सूर्यकांत काले, बिल्लू यादव, बनवारी यादव, निशांत कुर्वे, मोहित लोणारे, विशाल रंगारी, सुधा राऊत, सत्यभामा वाघमारे, शकुंतला डोंगरे, इंदिरा वासनिक, निखिल पौनिकर, प्रवीण लांजेवार, माया रामटेके, हिरणा शेंडे, सत्यफुला खांडेकर , संजय हरिदास पाटील, मनीषा घिरज थूले, रेखा सुनील थूले, मनीषा राजन गजभिये, गीता अनिल थूले, अरविंद मेश्राम, हनीफ भाई, विश्वदीप राऊत आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।