तहसील के केलवद थाना अंतर्गत परसोडी शिवार स्थीत कबीर पेट्रोल पंपसे लगभग 100 मीटर दुरीपर अंधेरे मे खडे टँक्टर से मोटरसाइकिल सवार टकराने से उसकी घटनास्थलपर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय सदु अटकुम 21 निवासी मंगासा यह 25 अक्टुबर 2022 की रात करीब 8-00 बजे अपनी मोटरसायकल क्र. एम एच 40 बी.वाय 5747 घर जारहा था। कबीर पेट्रोल पंप के पास अंधेरे में खडा ट्रँक्टर दिखाई न देनेसे खटे टँक्टरसे टकरानेसे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया।
मुतक विजय मंगसा स्थीत जीटीएन टेक्सटाईल में ठेकेदारी मजुर होने के साथ ही परिवार का अकेला ही सहारा था। लापरवाही से रास्ते के बीच में बिना कोई सुरक्षा तथा बीना नंबर के खडे टँक्टरने ऐन भाईदुज के पहले ही एक बहन से उसका भाई और माता पीतासे उनका लाडला छीन लिया। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही केलवद पुलिस तथा हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड अपने दलबल के साथ घटनास्थल रवाना हुये। तथा मु्तक को ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सावनेर लाये जहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर शवविच्छेदन हेतु रवाना किया। अंधेरे में खडे ट्रैक्टर से और हादसे ना हो इसलीये उक्त ट्रैक्टर को केलवद थाने लेजाकर उक्त वाहन चालक मालक मर मामला दर्जकर थानेदार अमित्र अत्राम के मार्गदर्शन में हवालदार अमोल झिंगे, रविंद्र चटप कर रहे है।