कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो साल सादगी भरे त्योहार के बाद सोमवार को देशभर में पूरे धूमधाम और उत्साह के साथ दिवाली मनाई गई. दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार होता है. दिवाली महापर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और इसका समापन भैया दूज के दिन होता है. शहर में इस दौरान चारों तरफ इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइट और दीयों से रोशन नजर आये. दीपावली के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर शुभकामनाएं दीं और मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. बच्चों, महिलाओं से लेकर बड़ों ने एक-दूसरे को मिठाई व उपहार देकर शुभकामनाएं दी. घर से लेकर प्रतिष्ठान रोशनी से नहाए नजर आए. सुख-समृद्धि व मंगल कामना के लिए लोगों ने घरों और दुकानों में लक्ष्मीजी की विधि विधान से पूजा-अर्चना की. शुभ मुहूर्त के अनुसार लोगों ने शाम को लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की फिर प्रसाद का वितरण किया. इसके अलावा कुछ लोगों ने अपने घर के सामने केले के पेड़ लगाए जो काफी सुंदर नजर आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष हर त्यौहार सादगी से मनाए गए लेकिन इस बार शहर में दीपावली त्यौहार हर किसी ने जोरशोर से मनाया. इस दौरान हर एक का घर रंग बिरंगी लाईट की रोशनी से जगमगा उठा था. इसके अलावा अलग अलग डिजाईन के दीये भी लोगों के आंगन व घर की सुंदरता को बढ़ा रहे थे. सभी के आंगन में एक से बढ़कर एक रंगोली देखी गई. जिसमें किसी ने फूलो से तो किसी ने रंग बिरंगी कलर से रंगोली निकाली थी. अधिकांश लोगों ने अपने आंगन में यू ट्युब के माध्यम से आसानी से रंगोली बनाई. इसके अलावा शाम को लक्ष्मी पूजा होते ही शहर आतिशबाजी से गुंज उठा. बच्चे व युवा व वृद्धों ने भी आतिशबाजी का मजा लिया. बच्चों ने अनार, फूलझड़ी सहित अन्य प्रकार के पटाखे फोड़े. आतिशबाजी का सिलसिला रात से शुरू होकर तड़के 2 बजे तक चलता रहा. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को दिवाली की बधाईयां दी. इसके अलावा मिठाई, पटाखे व कपड़ो की दुकान लगभग रात 12 बजे तक शुरू रही. इस दौरान इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ भी जमकर थी.
लाईट, दीये और रंगोली से सजे घरों में हुई लक्ष्मी पूजा
जिले में इस साल दीवाली बहुत धूमधाम से मनाई गई. कहीं भी अप्रिय घटना मिलने की सूचना नहीं थी. साथ ही हर घरों को लाइट, दीपक और रंगोली से सजाया गया था. परिवार के लोग जहां विधिवत पूजन मे व्यस्त थे तो वहीं दूसरी तरफ बच्चे आतिशबाजी करते दिखे. दीवाली ने इस बार कोरोना के बाद बाजारों की रौनक लौटा दी. पटाखा व्यापारियों ने भी अपेक्षा से अधिक बिक्री की. सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने सब्जी और फलों की जमकर खरीदारी की है. त्योहार के मद्देनजर दुकानदारों ने भी पूरी तैयारी के साथ सब्जी व फ्रूट का स्टॉक भर कर रखा था.
बच्चों ने खरीदे पटाखे
धनतेरस के दिन से ही सजे पटाखा बाजार में उस दिन से लेकर दीपावली की शाम तक खरीदारों की भीड़ लगातार जमी रही. खासकर बच्चों ने अपने पसंद के तेज आवाज वाले पटाखों के साथ रॉकेट, रंग बिरंगी रोशनी वाली फुलझड़ी आदि आधुनिक पटाखे खरीदी करते नजर आए. लाइसेंसी पटाखा बनाने वाले व्यवसायियों ने बताया कि, पिछले दो सालों में पटाखा कारोबार कोरोना महामारी के कारण थोड़ा धीमा था लेकिन इस बार लोगों ने अच्छे से दीपावली मनाने के लिए पटाखों की खरीदारी की है. पूरे बाजार में लोगों की भीड़ बराबर बनी रही और इस दौरान प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था कर रखी थी. दीपावली पर बाजार में कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य चौराहों पर पुलिस के जवान भी तैनात रहे हैं.