स्थानीय भारतीय बौद्ध महासभा, आम्रपाली एवं संघमित्रा महिला मंडल तथा राहुल नवयुव संघ शाखा नया बीना, भानेगांव के तत्वावधान से नया बीना बौद्ध विहार में वर्षावास समाप्ती कार्यक्रम समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात भंते नागधम्म द्वारा सामूहिक बुद्ध वंदना लेकर और तथागत बुद्ध, विश्वरत्न, भारतरत्न, डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर और माता रमाई के मूर्तियों पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाऊसाहेब बोरकर और गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि देकर की गयी। भारतीय बौद्ध महासभा नया बिना के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सावजी तागडे ने वर्षावास के महत्व को समझाते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया। इस अवसर पर भानेगांव के सरपंच रविंद्र चिखले, विजय वासनीक, विजय गौरकर, विजय निकोसे, उत्तम खोब्रागडे, रवी शेंडे, जितेश देशभ्रतार अनिस चवरे, अमोल कलंबे, देवाजी बोरकर, मीनाक्षी वासनिक, चर्मकार एकता व युवा संघटन के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने उपस्थित होकर पुष्पांजली अर्पित की. कार्यक्रम में “बुद्ध धम्म प्रचार-प्रसार मैत्री संघ” कोराडी द्वारा बुद्ध-भिम गीतों को प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बाँध दिया. सामुहिक भोजनदान से कार्यक्रम का समापन किया गया.कार्यक्रम का संचलन डॉ.जितेंद्र सावजी ने किया व आभार सोनू भोंके ने माना। कार्यक्रमाच्या सफलतार्थ भारतीय बौद्ध महासभा के सभी पदाधिकारी, तथा राहुल नवयुवक संघ के पदाधिकारी व आम्रपाली महिला मंडल के पदाधिकारी, संघमित्रा महिला मंडल के पदाधिकारी ने परिश्रम किये.