कंपनी को बेचे बिज का भुगतान न मिलने से वाशीम जिले के किसानो ने वर्धा जिले के हिंगणघाट के यशोदा सिड कंपनी के आगे दो दिन से धरने आंदोलन किया है। गत आठ माह से भुगतान नहीं मिलने से किसान हिंगणघाट में पहुचे। और तीन दिन से रात दिन कंपनि के आगे ठिया आंदोलन करके कंपनी अधिकारी और प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन ना अधिकारियों ने और ना प्रबधन ने इसकी सुध ली।
बीज निर्माण की प्रक्रिया में किसानो को खेतपर प्रयोग करके कृषी कंपनी की बिज की निर्मिती करती है। लेकिन वाशीम जिल्ह्या के किसानो के प्लॉटपर प्याज के बीज के लिए हिंगणघाट के यशोदा सिड कंपनीने प्रयोग किया था।
इस का प्रयोग सफल भी हुआ। किसानो से 50 हजार रुपये क्विंटल नूसार यशोदा सिडने किसानो के बीज खरीदी किए थे। जनवरी माह में खरेदी किए लाखों के बीज का भुगतान अब तक इन किसानो को नही मिला। आखिर किसानो ने कंपनी में आकर ठिया लगाया।
गत तीन दिन से रात दिन कंपनी के कार्यालय के बाहर ठिया लगाने पर भी कंपनी के अधिकारी और प्रबंधक ने इसकी सुध नहीं ली। पोला पर्व पर इन किसानो को भुगतान नहीं मिलने से अब वे अपने जीवन का महत्वपूर्ण त्योहार कैसे मनायेंगे यह सवाल किया जा रहा है।