यहां से दो कि मी दुरी के दुधाला के समिपस्थ 20 अगस्त के दोपहर 03-30 बजे के दरमियान वाकोडी सावनेर से कोंढाली के ओर मोटर साइकिल से आ रहे पैठे परिवार को नागपुर से अमरावती के ओर आ रहे पिक व्हॅन ने पिछे से जबदस्त टक्कर मारने से मोटर सायकिल पर सवार बैठे दम्पती सहित तिनों बेटियां गंभीर घायल हुए। घायलों कोंढाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रथमोपचार के लिये लाया गया। जहां स्वस्थ अधिकारी डॉक्टर कोल्हे तथा स्टाफ द्वारा प्रथमोपचार कर गंभीर घायल विजय निरंजन पैठे (32), पूजा विजय पैठे (30), श्रावणी विजय पैठे (07), त्रिशा विजय पैठे (03) तथा नीहारिका विजय पैठे (01) सभी अत्यंत गंभीर घायलों को यहां वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान के रूग्णवाहीका से चालक संजय गायकवाड़ ने नागपुर के शासकिय अस्पताल में भरती करवाया जहां निहारिका विजय पैठे को मृत घोषित किया गया तथा अन्य चारों गंभीर घायलों का ईलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को दोपहर 3-30 बजे वाकोड़ी – सावनेर से कोंढाली के ओर दोपहिया मोटरसाइकिल नंबर एमएच 40 बीक्यू 7486 विजय निरंजन पैठे (32) पूजा विजय पैठे से (30 ) दोनों पति पत्नी दोपहिया वाहन से वाकोडी- सावनेर से तिनों छोटी बेटीयों श्रावणी विजय पैठे (07) त्रिशा विजय पैठे (03 )तथा निहरिका विजय पैठे (91) के साथ दुधला शिवार में अमरावती नागपुर हाईवे पर आ रहे थे, वहीं पिछे से ही आ रहे पिकअप नंबर एमएच 27 बीएक्स 0273 ने पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार सभी गंभीर घायल हुऐ। घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोड़े को घटना की सूचना मिलते ही ऑन डिवटी स्टाफ, ए एस आय सुनील बंसोड़, होमेश्वर वाईलकर, किशोर लोही, उमेश गुरनूले मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए.।पिकअप चालक मोहम्मद जावेद (22) अमरावती को थानेदार पंकज वाघोड़े ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था।