सावनेर नगर पालीका पेयजल आपुर्ती विभाग के मनमानी व लापरवाही से शहर के चिचपचरा, सर्वोदय नगर, होली चौक, तेली पुरा, नाईक लेआउट, खेडकर लेआऊट, माताखेडी, किल्लापुरा, पहलेपार, मुरलीधर मंदिर परिसर, मडकी सात, पेठपुरा आदी क्षेत्रो में पीछले चार दिनोस पेयजल आपुर्ती पुर्ण तरह से बंद है। जीससे नागरिकोको पेयजल हेतू भटकना पड रहा है। वही नगर प्रशासन का पेयजल आपुर्ती विभाग कुंभकर्णी निद्रा में होने की बात की जा रही है।
शहर के आधे अधिक ईलाको में पेयजल आपुर्ती न होने की जानकारी शहर काँग्रेस अध्यक्ष तथा पुर्व नगराध्यक्ष पवन जैस्वाल को प्राप्त होते ही पुर्व नगरसेवक तथा गटनेता सुनील चाफेकर, लक्ष्मीकांत दिवटे, दिपक बसवार, शफीक सैय्यद आदीके नेतृत्व में नगर परिषद मुख्याधिकारी हर्षला राणे को निवेदन सौंपकर शहर के उपरोक्त ईलाको सहीत समस्त शहरमे पेयजल आपुर्ती नियमित करणेकी मांग की तथा जीन क्षेत्रो में पेयजल आपुर्ती नियमित नही होती उन इलाकोमे टँकर व्दारा पेयजल वितरीत करने की मांग की मांग उक्त निवेदन व्दारा की। पेयजल आपुर्ती शिध्रतासे नियमित न होने पर नगरवासीयो व्दारा आंदोलनात्मक भुमीका से उत्पन्न होने वाले परिस्थिती की जवाबदारी नगर प्रशासन की रहेगी ऐसी चेतावनी भी इस अवसरपर पवन जैस्वाल ने दी।
वही निवेदनकर्ताओके निवेदन पर सकारात्मक भुमीका लेकर अतीशिध्र उपाययोजना करने के आदेश मुख्याधिकारी हर्षला राने ने जल आपुर्ती विभागको दीये.तथा पीछले चार दिनो से शहर में बंद पेयजल आपुर्ती की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषोपर उचीत कार्रवाई का आश्वासन निवेदनकर्ता ओ को दिया।