नागपुर ग्रामीण पुलिस बल में सेवारत पुलिस उप-निरीक्षक और वर्तमान में स्थानीय अपराध शाखा में मोटर परिवहन विभाग में कार्यरत साहेबराव बहाडे की करंट लगने से मौत हो गई। बुधवार सुबह सरकारी वाहन धोने के लिए मोटर परिवहन विभाग गये थे यहां उन्हें जोरदार बिजली का झटका लगा। पास के निजी अस्पताला एलेक्सीस ले जाया गया। डॉक्टरो ने चेक करने के बाद उन्हे मृत घोषीत किया। बहाडे के बडे भाई राखिव पुलिस बल में डि वाय एस पी के पदापर कार्यरत है। बहाडे की अचान मौत होने से कामठी रोड स्थीत पुलिस निवास में दुख का माहौल है।