नगर विकास को लेकर विधायक राजू पारवे ने नपं सभागृह में समीक्षा बैठक ली. बैठक में मुख्य रूप से जलशुद्धीकरण केंद्र की लेटलतीफी पर जलापूर्ति अभियंता नीलेश नरपाचे की जमकर क्लास ले ली. इसवक्त वंहा मौजूद जीवन प्राधिकरण के अधिकारी विनायक झोडपे को भी गंभीरता बरतते हुए संज्ञान लेने की बात कही। संयंत्र स्थापित करने मे तीन वर्ष गुजर जाने के बावजूद केवल समयावधि बढाए जाने पर रोष जताते हुए आगामी 15 अक्टूबर तक नगर वासियो को शुद्धपेयजल मुहैया करने का अल्टीमेटम दे दिया। इसके साथ ही पाइप बिछाने के दौरान नगर के सड़को की हुई दुर्दशा पर संबंधित ठेकेदार से नियमानुसार सड़क मरम्मत करवाने पर अधिकारीयो पर जोर दिया। इसके आलावा घरकुल योजना, स्कुल छूटने पर खासकर छात्राओं की सुरक्षा प्रदान करने, भूमि अभिलेख में पंजीयन आदि विषयो पर संबंधित अधिकारियो को विधायक ने निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूपसे एसडीओ चंद्रभान खंडाइत, प्रभारी सीओ सुषमा मांडगे, दिलीप गुप्ता, लव जनबंधु, किरण नागरीकर, अभियंता जगदीश पटेल, सुषमा समर्थ, कैलास कोमरेल्लीवार, रमेश बोराडे, शंकर गुप्ता तथा नगर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।नपं प्रशाशन इनदिनों कंगाली की हालात में चलने जानकारी प्रभारी मुख्याधिकारी सुषमा मांडगे ने दी. कोविड काल के पश्चात टेक्स वसूली नहीं के बराबर है. जिससे स्वछता अभियान को ही ग्रहण लग गया. संबंधित काम के ठेकेदार को आठ महीने से अदायगी नहीं हुई. फलता नगर सफाई के कार्य के लिए सफाई मजदूरों ने रोजी नही मिलने से काम बंद कर दिया है।