75 वें स्वतंत्रता दिन के पावन अवसर पर जहां एक ओर सुबह से ही इंद्रदेव का प्रकोप जारी था, वहीं देशभक्ती का जूनून भरी बारिश में भी भारी पड गया, जिसमें पारशिवनी क्षेत्र में विविध सामजिक, राजनितीक, शैक्षणिक संगठनों के द्वारा झंडावंदन स्वतंत्रता दिन मनाया गया। नगरपंचायत कार्यालय में नगराध्यक्ष प्रतिभा कुंभलकर ने झेडा वंदन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष माधुरी भिमटे, मुख्याधिकारी अर्चना वंजारी, पार्षद प्रमुखता से उपस्थित थे। इस अवसर पर नगर परिषद पंचायत के सभी कर्मचारी, शहर के मान्यवर नागरिक, पत्रकार रुपेश खंडारे आंगनवाड़ी सेविका भी इस अवसर पर उपस्थित थे। भारी बारिश होने के बावजूद स्वतंत्रता दिन बंडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगरध्यक्ष ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी।