सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर कन्हान में भव्य कांवड शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में स्थानीय नागरिकों सहित महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा सहभाग लिया गया.
सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर टेकाडी ग्राम पंचायत क्षेत्र के युवाओं के द्वारा कांवड शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह कांवड शोभायात्रा का शुभारंभ कन्हान नदी के बीकेसीपी स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर से किया गया। इस अवसर पर कोयला श्रमिक सभा के वेकोलि अध्यक्ष शिवकुमार यादव के द्वारा कन्हान नदी में पूजा अर्चना कर कांवडियों को रवाना किया। शोभायात्रा कन्हान गांधी चौक से होकर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 से होकर कांद्री होते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर पहुंची.डीजे एवं भाविकों के नृत्य के साथ शुरू यह शोभायात्रा 3.5 किलोमीटर की दूरी तय कर माडीबाबा चारोधाम मंदिर परिसर में पहुंची.मंदिर परिसर में स्थित बाबा भोलेनाथ की मुर्ती पर कन्हान नदी से लाए गए जल से जलाभिषेक कर भव्य महाआरती की गई। इसके बाद आयोजन समिती के द्वारा कावडियों के लिए भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया था, जिसका लाभ भाविकों के द्वारा उठाया गया. इस कांवड यात्रा का सुत्र संचालन आचार्य पंडित विनोदकुमार अग्नीहोत्री के द्वारा किया गया, जबकि कांवड शोभायात्रा का आयोजन अजय चौहान उर्फ गोगा मित्र परिवार की ओर से किया गया था. शोभायात्रा सफलतार्थ शाबिर सिद्दीकी, काश्मीरा चौहान, त्रिभुवन सिंह ठाकुर, शाकिर सिद्दीकी, यासिन सिद्दीकी, कुशल पोटभरे, नरेश पोटभरे, राज धरूड, खुर्सीद सिद्दीकी, श्यामु कैथल,नरेश गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह,राकेश यादव,प्रदीप यादव, बाबुजान अंसारी, उदयभान यादव, नैना सिंह, इंदिरावती कुर्मी, पम्मी चौधरी, आजाद कनोजिया, शुभम कनोजिया, मोहन धुर्वे, अंकित यादव, तुषार यादव, रामचंद्र विश्वकर्मा, मनोज यादव, नागेश गजभिये, विक्की वर्मा, सुरेश राजभर, गोरख राय, मुकेश राय, अभिजीत राजपूत,शुभाष उके, अखिलेश वर्मा, कैलाश चांदेकर, सुमित खैरकर, हेंमत वैद्य सहित बडी संख्या में नागरिकों एवं कांवडियों का सहभाग रहा.