रनाला आदर्श नगर-महावीर नगर कस्बे में नाग मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंदिर जीर्णोद्धार समिति के नागोराव साबरे, बंसी मेहरोलिया, प्रदीप (बाल्या) सपाटे ने बताया कि पिछले कुछ माह से मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य जनसहयोग से चल रहा है। मंदिर जीर्णोद्धार पर अब तक लाखों रूपए खर्च हो चुके हैं। जबकि मंदिर परिसर में लाइट, रंग-रोगन आदि का कार्य आदि शेष है जो शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे।
ज्ञात हो कि आस्था की दृष्टि से यह मंदिर बहुत ही मान्यता प्राप्त है। यहां विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था रखते हैं और अपनी मन्नत, मुरादें पूरी करने की अरदास करते हैं। उल्लेखनीय है कि मंदिर की जीर्णोद्धार समिति बनी हुई है, जिनमें नागोराव साबले, बन्सी महेरोलिया, प्रदीप(बाल्या)सपाटे, अण्णा घोगे, महेश वजारी, श्रीराम कुशवहा, रम्यया कोटपलीवर, पवन वाढरे, निखिल सपाटे, भूषण सगदेव, बबलू बागवान, विषणु कुकडे, नानू पिडलवार,विजय टाकभवरे, महेश नायडू आदि जो मंदिर को भव्यता देने के संकल्प के साथ प्रयासरत है।