मिताली भोजवानी द्वारा संचालित टयूशन क्लासेस ‘ब्लूमिंग बड्स’ के प्रतिभाशाली छात्रों को होटल रॉयल ओर्किड में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली से नौवीं तक के मेधावी छात्रों को ट्रॉफी व विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत छात्रों में अन्वी बोरकर, प्रतिष्ठा दुबे,अमीरा शेख,दर्शिल जैन, पार्थ रंगलानी,आरव जैन,राघव चंदानी, कृति अग्रवाल, रामान्श अग्रवाल,आर्ना अग्रवाल,आहना अग्रवाल, दिव्यम अग्रवाल,हर्षदीप गुलाटी, हरमन गुलाटी और कृष्णम अग्रवाल का समावेश रहा। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में सेवानिवृत एसबीआई कर्मी, लेखक, कवि व संगीतज्ञ रमेश शर्मा रमेश शर्मा सर मैथ्स क्लासेस के संचालक अनिल भोजवानी सर और समाजसेवी गिरधारीलाल भोजवानी गिरधारी लाल भोजवानी उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में शर्मा जी ने जीवन में गुरु के महत्व का बखान किया व उपस्थित छात्रों को बोधकथा द्वारा अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अनिल भोजवानी (सर) ने बच्चों को प्रश्न पूछने व जिज्ञासु होने का आह्वान किया,और कहा कि केवल एक पुस्तक पर आश्रित न हों,बल्कि जहां से भी ज्ञान मिले,उसे अर्जित करने का प्रयास करें। मिताली भोजवानी ने पढ़ाई में छात्रों से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव और शिक्षा में मोबाइल फ़ोन के दुरूपयोग पर अपने विचार रखे। पालकों ने भी शिक्षा और परीक्षा से संबंधित अपने विचार व सुझाव साझा किए।
अल्पाहार व धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम की सफलता हेतु सौम्या भोजवानी,आयुष भोजवानी, नीरज रंगलानी,दिया रंगलानी आदि ने प्रयास किया।