नगर परिषद वाडी क्षेत्र में बुधवार को 3.60 करोड़ के कुल 12 विकास कार्यों का भुमिपुजन 03 अगस्त को विधायक समीर मेघे के शुभ वातावरण से संपन्न हुआ। विधायक समीर मेघे ने कहा कि शहर में कार्यों की आवश्यकता है और शहर का विकास ही वास्तविक प्रगति है। इन विकास कार्यों के लिए नवस्थापित नगर परिषद, जिला वार्षिक योजना की दलित एवं दलित योजना से राशि उपलब्ध करायी गयी है। और जिला स्तरीय नगरोत्थान अभियान नगर परिषद क्षेत्र में इन विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन का कई दिनों से इंतजार था। इस अवसर पर नगर परिषद प्रशासक एवं अनुमंडल पदाधिकारी (राजस्व) इंदिरा चौधरी एवं नगर परिषद मुख्याधिकारी डॉ. विजय देशमुख मुख्य रूप से उपस्थित थे। हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर परिषद वाडी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें पूर्व नगरउपाध्यक्ष नरेश चरडे, आनंदबाबू कदम, केशव बांदरे, राजुताई भोले, प्रमोद गमे, दिनेश कोचे, कल्पना सगदेव, ज्योती बोरकर, सरिता यादव, मनोरमा येवले, कैलास मंथापुरवार, राकेश मिश्रा, कमल कनोजे, मनोज रागीट, योगेश शेंडे, अक्षय तिडके, इशांत राऊत, राजेश जिरापुरे, रवि कामनापुरे, पुरुषोत्तम लिचडे, भास्करराव रिनके, चंद्रशेखर देशभ्रतार, जैन वैद्य, विजय मेंढे, राजेन्द्र बिसेन, बापु लिमकर, विनायक काबंले, नितीन फटींग, चंदु कावरे, प्रदीप वंजारी, रामप्रसाद पटले, मौसमी गुप्ता, उमेश शाहु, नितीन अडसड, शंकरराव कडु, इंगोलेजी, संजय कपनीचोर, गोंविदराव रोडे, अभय कुणावार आदि उपस्थित थे। खासकर भूमि पूजा के दौरान शिवसेना के जितेंद्र गणेश जो सुरक्षा नगर निवासी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। विधायक समीर मेघे ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।