गुरुवार को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ कामगारो को न्याय दिलाने वाले अग्रगण्य संघटन भारतीय कोयला मजदुर संघ व्दारा सावनेर सब एरिया के गेटपर भव्य धरना देकर प्रलंबित 55 सुत्रीय मांगो पर वेकोली प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने तथा कामगारो की मांगे मनवाने हेतू भव्य धरना दिया। धरना शुरु होते ही भारी बारिश होने लगी लेकीन आंदोलनकारी धरनास्थल से टस से मस नही हुए। आपने सरोपर कुर्सीया उठा खुदका बरिश से बचाव कर वेकोली प्रबंधन की गलत नितीयो तथा अडीयल रवैये के खीलाफ नारेबाजी करते रहे। भारतीय कोयला मजदुर संघ नागपुर उमरेड एरिया अध्यक्ष मनोज प्रसाद, जेबीसीसीआय सदस्य जयंत आसोले, उपक्षेत्र सावनेर प्रभारी रजनीश नुन्हारीया आदी के नेतृत्वमे कीये गये इस धरना आंदोलनमे 55 सुत्रीय मुख्य मांगोमे जेबीसीसीआय -11 को तुरंत लागू कीया जाय, ईकाई, क्षेत्रीय तथा कंपनी स्तरकी औद्योगिक बैठके कँलेंडर के नुसार निर्धारित हो, जीन लीपीको का चयन होकर आदेश निरसत किया गया है। उन 20 लीपीको को उसी क्षेत्र में तुरंत पोस्टींग हो, स्पेशल लीव का जबतक मेडिकल बोर्ड ना हो तबतक कामगारो को निरंतर स्पेशल लीवका भुगतान हो, मँनपावर बजेट 2022-23 नुसार ओवरमँन, मायनिंग सरदार, ओवरसीयर, लीपीक, डीईओ, ज्युनिअर टेक्नीशियन इंन्सपेक्टर, पँरामेडीकल आदी स्टाफ के रिक्त पदो हेतू विभागीय स्तरोपर परिक्षाये शिध्रतासे संपन्न हो ऐसी कामगार हीतोकी करीब 55 मांगो हेतू यह धरना आंदोलन सावनेर सब एरिया के सामने कीया जा रहा है। अगर कामगारोकी जायज मांगोपर कोल प्रबोधनने विचार कर शिध्रतासे हल नही निकाला गया तथा सावनेर उपक्षेत्रके कामगार कालोनीके आवसीय क्षेत्रमे शुध्द पेयजल व्यवस्था, रास्ते, बीजली, साफसफाई, आवासीय मरम्मत, टुटे दरवाजे खीडकीया, छतो से टपकता पानी आदी कामगारो की मूलभूत समस्याओपर विषेश ध्यान देकर शिध्रतासे हल नही निकाला गया तो भविष्यमे और तीव्र आंदोलनकी चेतावनी इस अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की ओर से दी। इस अवसर पर वेकोली संचलन समिती सदस्य सुनील मिश्रा, कामगार नेता रामाशंकर सिंग, आशुतोष दुबे, बालचंद राम आदीने अपने विचार रखते हुँये वेकोली प्रबंधन के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। इस धरना आंदोलन में सावनेर उपक्षेत्र के अतुल भेलम, भागीरथी गोपाल, श्रीसागर साखरे, प्रविण अंबोने, विनोद चौरसिया, बालनारायण विश्वकर्मा, अमित बंन्सोड, अक्षर कारेमोरे, अंकुश पवार, राकेश कैथल, ओमप्रकाश भारती, अरविंद सींग आदी प्रमुखतासे उपस्थीत थे।