जिला परिषद जूनियर आर्ट्स कॉलेज अंधलगांव में, भारतीय राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समिति मोहाडी तालुका का एक संयुक्त ने स्कूल में जाके निवेदन दिया कि अभ्यास 11वीं साइंस में एडमिशन फीस 4000 से 6000 रुपए तक वसूल रही है। अनुरोध किया गया कि इसे घटाकर 3000 से 4000 कर दिया जाए। प्रवेश शुल्क का उपयोग केवल शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन देने के लिए किया जाना चाहिए।
कहीं और खर्च नहीं करने का फैसला किया गया। साथ ही स्कूल कमेटी के अध्यक्ष और प्रधानाध्यापिका ने हमें 7 शिक्षण सेवक नियुक्त कर उन्हें 6000 रुपये प्रतिमाह दिए। स्कूल कमेटी की ओर से वेतन और बाकी जिल्हा परिषद भंडारा कडुन संयुक्त 9000 से 10000 मासिक वेतन देना चाहिए।
इस समय राजेश हटवार
अध्यक्ष मोहाडी तालुका काँग्रेस कमिटी गजानन झंझाड
सरचिटणीस भंडारा जिला काँग्रेस कमिटी श्रीकांत येरपुडे
जिला संघटन सचिव इंटक
जयंत सोंनकुसरे पूर्व उपसरपंच आंधलगावं, महेश ढेंगे अध्यक्ष मोहाडी तालुका विद्यार्थी काँग्रेस, भालचंद्र मारवाडे
अध्यक्ष आंधलगावं शहर काँग्रेस कमिटी, राजू मते
उपाध्यक्ष भंडारा जिला इंटक शंकर मोहारे पंचायत समिती सर्कल प्रमूख काँग्रेस हरदोली, घनश्याम कारेमोरे ज्येष्ठ काँग्रेसी, आकाश बोंद्रे, महासचिव NSUI भंडारा जिला, कैलाश मते सचिव मोहाडी तालुका काँग्रेस कमिटी, मोहपत झंझाड, मोरेश्वर निनावे, अमीत खोब्रागडे दूधराम नागोसे, सुनील गराडे, प्रशांत मेश्राम, गुरुदेव सेलोकर, प्रवीण सेलोकर, मुरलीधर डहाके, आकाश डोये, निखिल गायधने रणजित उचीबगले, निशांत खोब्रागडे, सुभम धुमनखेडे, मुरलीधर डहाके, अजय सपाटे, हरिकिसन येरपुडे, सत्यवान गायधने साथ ही सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।