लेआऊट का फर्जी नक्शा बनाकर सरकारी नियमो के विरुद्ध कार्य करने एवं प्लॉट धारकों के साथ धोखाधड़ी के कार्यवाही को अंजाम देने का मामला सामनेे आया हैै। प्लॉट धारकों ने इस संबंध में कन्हान थाने में शिकायत की है।
पत्र परीषद में प्लॉट धारकों ने बताया की संताजी नगर कांद्री कन्हान के भू-माफिया अजय बाबुराव शेंद्रे के भाई अविनाश बाबुराव शेंद्रे, मांं, सुमन बाबूराव शेंद्रे ने कांद्री (कन्हान) मेेंं गहुहिवरा रोड पर ले-आऊट भूखंड विकास योजना अंतर्गत ULC ACT 1976 नुसार तळेगाव दाभाडे योजने अंतर्गत मौजा – कांद्री (कन्हान), खसरा क्रमाक 255/2 का खेत ओमशंकर.एस.गुप्ता से खरीदा था।
ओर उस जगह पर शेंद्रे बंधुओ ने साई नगरी के नाम से लेआऊट डालकर प्लॉट बेचे। मंजूर नक्शे में PU लँन्ड,ओपन स्पेस, रेटनेबल जगह, रेसिडेंट, सार्वजनिक में इस्तेमाल की खुली जगह का प्रावधान किया गया था। लेकिन अधिक पैसा कमाने की लालच में शेंद्रे बंधूओं ने लेआउट का फर्जी नक्शा बनवाकर पीयू लँन्ड, ओपन स्पेस, रेटनेबल जगह, रेसिडेंट, सार्वजनिक इस्तेमाल की खुली जगह पर प्लॉट बनाकर बेज दिए। प्लॉट धारकों की ओर से बार बार मांग करने के बावजुद ग्रामपंचायत की ओर से बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाने पर धोखाधडी़ उजागर हुई। इस धोखाधडी़ का मास्टरमाइंड भू माफिया अजय बाबुराव शेंद्रे को बताया गया है। इस कार्य में इन भूमाफिया बंधुओ को सहयोग करने वाली तत्कालीन कांद्री ग्रांम पंचायत की सरपंच ज्योती अजय शेंद्रे को सह आरोपी बनाने की मांग प्रसिद्धी पत्रक मे की गई हैं। प्लॉट धारक विलास पांडुरंग खोब्रागडे साईनगरी कांंद्री (कन्हान) निवासी ने कन्हान थाने में शेंद्रे बंधूओं के खिलाप शिकायत की है। एवं प्लॉट धारकों ने प्रशासन के संबधित विभागो को (प्रतिलिपी) निवेदन देकर अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है। पत्रक मे कहा गया है, की नागपुर जिले में इन भू माफिया बंधूओ का जाल फैला हुआ है। इनकी अपराधी प्रवृत्ती के कारण पिडी़त जन सामान्य जनता इनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत कर पाने मे असमर्थ है.ऐॆसे मे जिला प्रशासन संयुक्त रूप से इन भूमाफियो पर शिकंजा कसती है। तो सैकडो़ पिडी़त इनके विरुद्ध शिकायते करने आगे आयेंगे। जिला प्रशासन समय रहते इन भूमाफीयो पर कार्यवाही कर इन की चल अचल सम्पती को अपने अधिकार में ले। पिडी़तो को न्याय प्रदान करना जिला प्रशासन की जवाब दे ही है। दुसरी और इन भू माफिया के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वाले समूह पर परिवार सहयोगीयों पर किसी भी प्रकार की सुनियोजित शाजिष, षड़यंत्र अपराधिक कार्यवाही से बचाने की अहम जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। इस ओर जिला प्रशासन से संज्ञान लेने की मांग पत्र परिषद मे प्रसिद्ध पत्रक मे की गई है। पत्र परिषद मेें विलास खोब्रागडे, मनोज मनगटे, मनोहर मोहुर्ले, किशोर मोहुर्ले, प्रदिप मोहोड, योगेश मोहोड, तेजस कुंबले, राजेश गांजवे, ओमप्रकाश शास्त्रकार, प्रमोद शास्त्रकार, चंद्रशेखर शास्त्रकार, जिलेन्द्र वर्मा, हरिश वर्मा, सचिन मेश्राम, मिना मेश्राम, वामन डोंगरे, ज्योती राठोड, बबरूवान घोडमाले, गिता धोडमाले, सुनील कुंभलकर, शैलेश बिंनझाडे, दिलीप मनगटे, आदि प्लॉट धारकों उपस्थित थेे।