सावनेर पुलिस शहर तथा आसपासके लाँजो में चल रही संदिग्ध गतिवीधीया तथा वहा चल रहे जिस्मफीरोशीके धंदोपर कडी नजर बनाये रखे हुये है। जिसके चलते रोजाना सभी लाँजोकी बारिकीसे जाँच कीये जाने तथा वहा पाये जानेवाले संदिग्ध युगल प्रेमीयोको थाने लाकर कडाई से पुछताछ नियमिततासे जारी है। और लाँजमे चल रहे अवैध गतिवीधीयोकी खबरे अखबारो तथा सोशल मिडिया में प्रखरता से प्रकाशित हो रही है जीससे लाँज व्यवसायीयोका घीनौना सच उजागर हो रहा है। ऐसेही 25 जुलाई 2022 को शहर के केशव लाँज में एक संदिग्ध युगल प्रेमीयोका जोडा पाया गया। जिन्हे आगे की जाँच हेतू सावनेर थाने ले जाया गया। उचीत जाँच के बाद उन्हे छोड दिया गया। थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन में जारी इस अभियान का सर्वत्र स्वागत किया जा रहा है। वही नियमित कार्रवाई से शहर के लाँजो में कुछ पैसोमे जिस्मफीरोशीके लीये रुम आसानीसे उपलब्ध होनेकी बात उजागर हो रही है। थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन में जारी इस कार्रवाई में एपीआय दोनोडे, एएसआय राजेंद्र यादव, अनिल देशमुख, राजु कडु, सुनील तलमले आदीने भाग लिया।