इन दिनों बारिश में पेड़ लगाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब गोंदिया सिविल के द्वारा दीपक कदम के पैतृक ग्राम चुलोद में रविवार को मेगा पौधरोपण कर तालाब के पार पर लॉयन्स क्लब के द्वारा किया गया।
चार्टर अध्यक्ष ला दीपक कदम,अध्यक्ष ला प्रज्ञा मेहता, सचिव ला पवन कटरे, कोषाध्यक्ष ला. नीलकंठ सिरसटे, रीजन चेयरपर्सन ला दिलीप चौरागड़े, जोन चेयरपर्सन ला प्रशांत बोरकुटे, ला हर्षद मेहता, ला बबन येटरे, ला सुनील गडपल्लिवार, ला भावना कदम और अन्य उपस्थित पदाधिकारी और सरपंच बालू बिसेन तथा सेवा संस्था के अध्यक्ष बाबा ठाकुर और चाइल्ड समिति के गोपाल ठाकुर पिंटू कदम सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सरपंच बालू बिसेन का जन्मदिन भी मनाया गया उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी गई। यह विशेष। चुलोद ग्राम में इस तालाब की जगह का सौंदरीकरण करने का पूरा प्रयास किया जायेगा ऐसा विश्वास दीपक कदम ने व्यक्त किया।