उपजिला अस्पताल चौक से रानी झांसी चौक, संजय गांधी स्कूल, सिद्धार्थ नगर के मार्ग काफी खस्ता हुई है। इस मार्ग की तकताल दुरस्ती की मांग सामाजिक कार्यकर्ता विकी वाघमारे के नेतृत्व में परिसर के नागरिक को ने अभियंता उपविभागीय अधिकारी सार्वजनिक बांधकाम विभाग को दिए ज्ञापन में की गई है। इस मार्ग की हालत की हालात काफी खस्ता है। मार्ग की गिट्टी कई जगह उखड़ गई है। जगह जगह गिरे गड्डे से वाहन धारकों को मात से गुजरते वक्त काफी कसरत करनी पड़ती है। हाल ही में हुई बारिश से मार्ग पर के गड्डे और फैल गए है। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के कई दुर्घटनाएं हुई है। क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद सड़क के मरम्मत की जाएंगी ये सवाल किया जा रहा है। इस मार्ग की दुरुस्ती के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए। लेकिन अधिकारी लोकप्रतिनिधियो ने इसकी सुध नहीं ली। इससे त्रस्त परिसर के नागरीको ने मार्ग की मरम्मत तत्काल करने केलिए दिए ज्ञापन मांग पूरी न होनेक्पर तीव्र आंदोलन करने का इशारा दिया है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्य अभियंता सा बा विभाग वर्धा के साथ संबधित विभागों के अधिकारियोको दिया गया है। साथ ही विधायक समीर कुनावार को इसकी प्रतिलिपि दि गई है। इस वक्त प्रशांत मेश्राम, सतीश कोंडे, प्रफुल मेश्राम, संजय गायकवाड, अमोल भजभूजे, अभिजीत दारुंडे, सोनू जाधव, पंकज काकडे, सूरज गावंडे, आकाश निखाड़े, शंकर कुडे, रूनाल नाईक, जीतेद्र उके, विपुल टेंबुरने, राहुल धुरत, सूरज सहारे, कुणाल जाभूलकर, प्रफुल फुंडकर, पराग चंदनखेडे उपस्थित थे।