भाजपा अनुसूचित जाति आघाडी की ओर से आजादी का 75वें अमृत महोत्सव के तहत व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रमानगर स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति आघाडी शहर अध्यक्ष विक्की बोंबले के हस्ते बढ़, पिंपल, कड़वानीम के पौधे रोप गए।कार्यक्रम दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष संजय कनोजिया, कार्याध्यक्ष राजेश (लाला) खंडेलवाल, शहर महामंत्री उज्वल रायबोले, शहर महामंत्री राज हडोती, पूर्व नगरसेवक लालसिंग यादव, धनराज यादव आदि गणमान्य प्रमुखता से उपस्थित थे।पौधारोपण कार्यक्रम के सफ़लतार्थ पूर्व नगरसेविका संध्या उज्वल रायबोले, मनीषा माटे, रजनी यादव, करिष्मा ऊके, कुसुम यादव, ऊमा मडावी, पार्वती यादव, प्रमिला मेश्राम, शांती यादव, कांता माटे, पूजा यादव, सपना मडामे, पार्वती यादव, सुकेशनी गजभिये, संविधान ऊके, देवदास वैद्य, हेमंत यादव, अमित बोरकर, लेखक चव्हाण आदि ने सहकार्य किया।