राज्य पुरस्कृत सोयाबीन फसल उत्पादन बढ़ोतरी मूल्य विकास योजना 22-23 तहत शेतीशाला का आयोजन तहसील के ग्राम वाकेश्वर में किया गया. इसके तहत समूह निर्मिति, सोयाबीन फसल निरीक्षण, चित्रीकरण, प्रस्तुति करन, सामूहिक खेल, लघु प्रयोग विशेष अभ्यास, एवं नव नियुक्त कृषि सहायको को शेतिशाला प्रशिक्षण आदि कार्य लिए गए. इस उपक्रम के तहत कृषि अधिकारी राजेश जारोडे, मंडल अधिकारी आढळ, गोंदेवार, कृषि पर्यवेक्षक झाड़े, माटे, खुजे, कृषि सहा. मेंघरे, कलसकर, ग्राम की सरपंच श्रीमती मोटघरे, उपसरपंच चंदा गावंडे तथा किसानो की उपस्थिति रही.