कैलास बाबा मठ यहा आज दिनांक 22 जुलाई 2022 को बोर्ड लगाकर पहिले शाखा का उद्घाटन कैलास बाबा के आशीर्वाद से ढोल ताशा की गजर में कैलास के 100/150 भक्त के सामने किया गया।
उद्घाघाटन पर्व पर श्री संत भिकाराम बाबा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू हिंगमिरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर देशमुख, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र रामअवतार यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता अगम श्रीकांत श्रीवास्तव, मार्गदर्शक अनिल भोंगाडे, प्रमुखता से उपस्थित थे। इस प्रसंग पर संत भिकाराम बाबा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजूभाऊ हिंगमिरे ने अविनाश नवरखेले को वर्धा जिला अध्यक्ष पद की तथा जिला संघटक पिंटू मेश्राम को नियुक्ती पत्र दिया। और आगे की प्रगति के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। संघटन किस प्रकार और समाज के लिए संघटना क्या कर सकती है, इसपर मार्गदर्शन किया। समाज में रहकर समाज में परिवर्तन लाना ये सबका उद्देश होना चाहिए। ऐसा मार्गदर्शन किया।