हिंगणघाट के मारोती वॉर्ड में रहनेवाले नाभिक समाज के ओम वानकर और उनकी बहन पर शेडगाव फाटा समुद्रपूर में दो युवकों ने रॉडसे हमला किया था। इस हमले में ओम वानकर बुरी तरह से घायल हो गये थे। उनपर सावंगी के अस्पताल में उपचार जारी थे। लेकिन 22 जुलाई को उनकी दुर्दैवी मौत हो गयी। इसं संबंध में सलून ब्युटी पार्लर असोसिएशन ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की थी। ज्ञापन में दी जानकारी के अनुसार ओम वानकर व उनकी बहन 11 जुलाई को समुद्रपूर में परीक्षा देने गई थी। ओम वानकर ये सावंगी के कॉलेज में जी-एन-एम की शिक्षा ले रहे थे। तो उनकी बहन पुणे में जॉब कर रही थी। ओम वानकर वरफ़ड, सेवाग्राम में किराये से रहते थे। उनकी बहन पुणा से वर्धा अपने किसी निजी काम से आये थी। 11 जुलाई को युवती अपने भाई ओम वानकर के साथ समुद्रपूर में नीट की परीक्षा देने गए थी। परीक्षा देकर लौटते समय कपिल आखाडे और वैभव नामक युवक ने शेडगाव फाटा पर उनको रोककर अचानक से युवती पर हल्ला बोल दिया। उन्होने रॉड से युवती को मारना शुरू कर दिया। यह देखकर ओम वानकर अपने बहन पर हो रहे हमले को रोकने के दोैडा। इस बीच कपिल आखाडे व उसके साथी वैभव ने उसके के सिर पर रॉड और नुकेले शस्त्र से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया। और गाली गलोच की। और उन्हें इसी प्रकार का हमला उनके परिवार पर भी करेंगे ऐैसी धमकी भी दी। इस हमले में ओम वानकर गंभीर रुप से घायल हुआ। इस बात की जानकारी परिजनों को मिलते ही उसे सावंगी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। और हमलावरों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। पर पुलिस ने इस बात को गंभीरता से नही लिया। और उन्होने अभितक हमलावरों को गिरफ्तार नही किया। इस मामले की जानकारी मिलते ही सलून ब्युटी पार्लर असो वर्धा जिला ने 17 जुलाई को एक ज्ञापन जारी कर हमलावरों को जल्द से जल्द पकडने की और कडी सजा देने की मांग पुलिस अधिक्षक को दिये गए ज्ञापन की में की थी। पर 22 जुलाई को गंभीर घायल ओम वानकर की सावंगी अस्पताल में 10 बजे के दौरान मौत हो गई। तब नाभिक समाज के बहुतांश लोगों ने आरोपी के खिलाफ सक्त सजा की मांग की है। अन्यथा अनशन करने की चेतावनी दी है।