कन्हान नदी में बहकर आ रहे युवक को लोगों की मदद से बचा लिया गया। गुरुवार की शाम 6:30 बजे हरदास घाट के पास अंतिम संस्कार के लिए कन्हान के लोग इकट्ठा हुए थे। इस दौरान एक युवक नदी में गोते खाते हुए दिखाई दिया। सामाजिक कार्यकर्ता नीतेश टेंभुर्णे ने नदी में छलांग लगाकर युवक को बाहर निकाल लिया। सामाजिक कार्यकर्ता रोहित मानवटकर ने कामठी थाने में सूचना दी। पुलिसकर्मी एस आई पिल्ले, राजू टाकलकर, राजू लिखार मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को कामठी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया . उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। होश में आने पर युवक ने अपना नाम सोनू उर्फ शाकीब इस्माइल शेख ( 29 वर्ष , कुरहाड़ी , तह गोरेगांव, जि . गोंदिया ) बताया। वह 2 साल से कामठी के पुलिस लाइन क्षेत्र में रह रहा है तथा किराये का ऑटोरिक्शा चलाता है। सोनू ने बताया कि वह अपने दो – तीन मित्रों के साथ पार्टी मनाने के लिए कन्हान नदी के तट पर गया था। इस दौरान नदी में गिर पड़ा।