रविवार को हुई मूसलाधार वर्षा ने पुरे तहसील को धो दिया। नदी किनारेवाले गावो के घरो में पानी भर जाने से जीवनावश्यक वस्तुओ को नुकसान पहुंचा तो कंही मकानो को क्षति पहुंची है। फलता उन्हें सांत्वना देने क्षेत्र विधायक राजू पारवे ने अधिकारीयो को साथ लेकर, नांद परिसर के चिखलपार, नांद, खापरी आदि में जाकर पीड़ितो को प्रति परिवर पांच हजार की राशि मिलकर कुल बिस पीड़ितों को सहायता प्रदान की. उनके साथ उपस्थित तहसीलदार कांबले एवं उपविभागीय अधिकारी चंद्रभान खंडायत को शीघ्रता से फसल पंचनामे करवाकर मूआवजा राशि दिलाने के निर्देश दिए।