गोंदिया – बालाघाट मार्ग पर शेंडे बंधू पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात व्यक्ती ने एक वृद्ध महिला को टक्कर मारकर दी थी। यह घटना लगभग 11.30 के दौरान घटी। इस वक्त पर रास्ते से कुछ राहगीरों ने उन्हें उठाकर रास्ते के बाजू किया। कुछ देर में ही जनचेतना रक्तदान सेवा संस्था के संचालक सचिन बोपचे इस दरम्यान घटना स्थल से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोक उस वृद्ध महिला की मदद करने का निर्णय लिया और आपातकालीन सुविधा अम्बुलेंस को 108 पर काल किया परंतु काफी देर के बाद भी अंबुलेंस समय पर पहुँच नही पाया उसके पश्चात घटना स्थल पर युवा समाजसेवी अभय मानकर घटना स्थल पर पहुंचे। और उनके सहयोग से टू व्हिल्हर से ही उन्हें जिले के सामान्य अस्पताल में ही इलाज हेतु ले जाया गया और इलाज करवाया गया। इस वक्त पिंटू हट्टेवार इस युवक का भी भरपूर सहयोग प्रदान हुआ। दुर्घटनाग्रस्त वृद्ध महिला को उसका पत्ता पूछा गया लेकिन उन्होंने ठीक से बता नही पाया लेकिन युवा समाज सेवी अभय मानकर ने काफी प्रयत्न किये और उनके घरवालो के बारे में जानकारी निकाली और उनके घरवालो को इस दुर्घटना की जानकारी दी और दुर्घटनाग्रस्त महिला के सुपुत्र जाहिद शेख कटंगी वहा पहुचे. उसके बाद उस महिला का नाम मेहरून निशा है और वह कटंगीकला की निवासी है यह पता चल पाया।