मंगलवार को नागपुर क्षेत्र में भारी वर्षा व पेंच डेम का पानी छोड़े जाने के चलते कन्हान नदी महादेव घाट में जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है और कई सालों बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इस मौके पर कामठी छावनी परिषद के छावनी अधिशासी अधिकारी अभिजीत सानप, एस. एस. ओ. होरी साहब, डिप्टी एस. एस. ओ. नायर साहब, मनोनीत सदस्य कमल (लालू) यादव, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष दीपक सीरिया, सामाजिक कार्यकर्ता मोंटू भूटानी, सामाजिक कार्यकर्ता राजू अग्रवाल आदि ने इस क्षेत्र में भारी बारिश व से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।