हिंगनघाट विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति की 13 जुलाई को विधायक समीर कुनावार की अध्यक्षता में हिंगणघाट तहसील कार्यालय में अनुमंडल राजस्व अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा की गयी। और ऐसे समय में सब ने मिलकर काम करे और बाढ़ की स्थिति पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। बैठक से पहले, उन्होंने जिला कलेक्टर वर्धा के साथ वना नदी और शहर के कुछ हिस्सों का निरीक्षण किया। इस समय अधिकारी हिंगनघाट, समुद्रपुर तालुका कृषि अधिकारी, नगर परिषद अधिकारी, निर्माण विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।