शहर के वार्ड क्रमांक 12 में भरी बरसात में पिछले नौ दिनों से नल को पानी नही आने से नागरिको को कई दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्हे दुषित पानी पिकर अपनी प्यास बुझानी पड रही है। इस गंभीर समस्या की और प्रशासन का बार बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। और नगर पंचायत के पदाधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे है। जिसपर पार्षद प्रदिप डगवार संतत्प होकर उन्होंने पाणीपुरवठा करने वाले वॉटर प्लांट को ताला ठोक दिया है।
पानी के लिए नागरिकों को इतनी यातनाएं झेलनी पड़ा रही है, और पदाधिकारी, प्रशासन मुक दर्शक बने बैठे देखने नौबत समुद्रपुर नगर पंचायत में आई है। ये अधिकारी पदाधिकारी केवल खुर्ची उबाने बैठे है क्या, ये सवाल किया जा रहा है।