21 आरोपी पहुंचे हवालात

नागपुर।(नामेस)। नागपुर के डीसीपी जोन 4 अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह में हुए करीब 21 आपराधिक मामलों का पर्दाफाश कर करीब 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान चार बड़े गिरोहों को भी पकड़ा गया है। इन कार्रवाई  के दौरान करीब 26 लाख 85 हजार रुपयों के माल को भी बरामद किया गया है। नागपुर शहर में जोन 4 अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी जिसके चलते डीसीपी नूरल हसन ने उनके जोन अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थानों के थानेदारों व अपने विशेष दस्ते को  कड़ी निगरानी कर आरोपियों को हवालात पहुंचाने के निर्देश दिए थे। जोन 4 अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थानों के थानेदारों की मेहनत भी रंग लाई और इस दौरान 1 सप्ताह में ही करीब 21 आपराधिक मामलों को जिसमें अधिकतर  चोरी के मामले शामिल थे का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन कार्रवाइयों के दौरान करीब 26 लाख 85 हजार रुपयों के माल को भी बरामद किया गया है। इस दौरान चोरों के अलग अलग 4 गिरोह का भी पर्दाफाश किया गया जिसमें एक महिला चोरों का गिरोह भी शामिल है। हुड़केश्वर पुलिस ने इस महिला चोरों के गिरोह को पकड़ा है। ये महिलाएं भीड़ भाड़ वाली जगहों के साथ ही बसों और ऑटो में सफर करने वाले नागरिकों खास महिलाओं को अपना निशाना बनाती थी। गिरोह की 6 महिला आरोपी इस दौरान पुलिस के हाथ लगी हैं जिनमें सीमा शिंदे, नीता मानकर, ज्योति मानकर, रोहिणी नाडे, प्रीति हातागड़े, और नेहा मानकर का समावेश है जिनके पास से मोबाइल फोन सोने के 38 ग्राम आभूषण सहित करीब 1 लाख 76 हजार रुपये का माल भी बरामद किया गया है। इसी तरह हुड़केशर, अजनी, बेलतरोड़ी, नंदनवन, सक्‍कदरा, वठोडा थाना अंतर्गत डिटेक्शन टीमों ने डीसीपी नूरल हसन के मार्गदर्शन में चोरी और छीना झपटी जैसे करीब 21 मामलों का पर्दाफाश कर आरोपियों को हवालात पहुंचाया है। बुधवार को डीसीपी जोन 4 कार्यालय में उपस्थित होकर  डीसीपी नुरुल हसन ने अपने जोन अंतर्गत पिछले एक सप्ताह में की गई कार्रवाइयों का ब्यौरा पत्रकारों को दिया साथ ही जोन 4 अंतर्गत आने वाले सभी थानेदारों और उनकी टीम द्वारा किए गए इन कार्रवाइयों की प्रशंसा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *