स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान अंतर्गत वार्ड नं. 09 में दुकानदारों को 50 डस्टबिन व दो हज़ार इको थैली निःशुल्क वितरण कर उन्हें कचरे के उपयोग के बारे सलाह देकर जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि यदि दुकानों का कचरा नाली, सड़कों या इधर- उधर पर डालने से भारी बारिश में इसी कचरे के कारण सीवेज जाम हो जाता है। जिससे सड़कों पर गंदगी का माहौल बन जाता है। इससे शहर में बीमारी फैलने की आशंका उत्पन्न जाती है। इसलिए डस्टबिन या थैली में जमा कचरा प्रशासन की कचरा गाड़ी में डालनी चाहिए। कार्यक्रम के सफलतार्थ इको- लॉजिकल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.अभिषेक चिमनणकर, सचिव डॉ. शेलेश बहादुरे सहित पदाधिकारीगण नियाज अहमद इमरान अहमद, उमेश गोड़बोले, अमर वाघमारे, अब्दुल करीम, शहनाज़ आलम, मोहमद वसिम, अंकित ढोके, अंकित पाटील, शहबाज अख्तर एवं बाबा अहमत मेडिकल व मेट्रो मेडिकल का सहयोग रहा।