नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा भारतीय रेलवे के विकास में दिनों दिन नई उपलब्धियों को हासिल करने का क्रम निरंतर जारी है, साथ ही साथ कर्मचारियों एवं उनके परिवार के मनोरंजन तथा मानसिक, शारीरिक एवं सामुदायिक उत्थान हेतु समय समय पर विविध कार्यक्रमों एवं प्रशिक्षणों का भी आयोजन किया है। इसी क्रम में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेलवे कर्मचारियों के विविध आयु वर्ग के बच्चों के लिए नैरोगेज रेल संग्रहालय, कामठी रोड, मोतीबाग में 1 जून को “ओनली वन अर्थ’ विषय पर ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें रेल परिवार के कई बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। भारतीय रेल अपनी सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ साथ रेल में प्रवास करने वाले यात्रियों के प्रति भी पुरी तरह से सजग एवं निष्ठावान है। इस बात को प्रमाणित करते हुए कैरिज एवं वैगन डिपो इतवारी में 7 जून को दुर्घटना राहत यान से संबंधित 29 कर्मचारियों को नागरिक सुरक्षा संगठन के कुशल मार्गदर्शन में फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे की वे किसी भी आपदा के समय निडरता से जन संपत्ति के साथ साथ स्वयं की भी सुरक्षा कर सकें।