नागपुर।(नामेस)। उपराजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 32 करोड़ रुपये का जुर्माना बकाया है. ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा दो लाख से अधिक लोगों को नोटिस भेजे गए हैं और काटे गए चालान से धन वसूली के लिए शहर की ट्रैफिक पुलिस को यातायात नियंत्रण के साथ-साथ अब दंड वसूली के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवंबर महीने में 14 हजार वाहन चालकों के खिलाफ चालान कांटे गए और जुर्माने के रूप में 59 लाख रुपए वसूले गए. इसके बावजूद न सिर्फ जुर्माने की रकम में लगातार इजाफा हो रहा है, अपितु धन वसूली का बोझ भी ट्रैफिक पुलिस पर बढ़ता जा रहा है. कांटे गए चालान के मुताबिक जुर्माना वसूलने के लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा विशेष दस्ते तैयार किए गए हैं. इन दस्तों द्वारा सभी 10 जोन अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर फरवरी-नवंबर 2021 के दरमियान अनपेड चालान के 8 करोड़ रुपए वसूले गए हैं. यातायात पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड के मुताबिक दो लाख वाहन चालकों से वसूली के लिए समंस भेजे गए हैं. उन्होंने मुंबई-पुणे-ठाणे की तुलना में नागपुर में वाहन चालकों पर बकाया जुर्माना की रकम को बताया है.
बढ़ती जा रही है बकाया रकम
वर्ष 2020 में कांटे गए चालान का जुर्माना 11 करोड़ 21 लाख 11 हजार रुपए और वर्ष 2021 में कांटे गए चालान का जुर्माना 21 करोड़ 54 लाख 47 हजार 250 रुपए बकाया है. 2019 की भी जुर्माने की मोटी रकम बकाया है. जुर्माना वसूली के लिए ट्रैफिक विभाग द्वारा व्हाट्सएप पर 2 लाख से अधिक लोगों को समंस भेजे गए हैं. साथ ही 10 दिसंबर तक ट्रैफिक पुलिस की किसी भी शाखा में जुर्माना अदा करने की सहूलियत दी गई है. इसके बावजूद अगर वाहन चालकों ने अपने बकाया चालान को नहीं भरा तो 11 दिसंबर को जनता दरबार में अनपेड चालान की वसूली की जाने वाली है.