नागपुर।(नामेस)। सोमलवाड़ा के पर्यावरण नगर इलाके में शनिवार रात को चोरों ने दो घरों के ताले तोड़ दिया और 4.50 लाख रुपए का सामान चुराकर घटनास्थल से फरार हो गए. घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है. इस मामले में सोनेगांव पुलिस ने मिलिंद वीरेंद्र गहाणकारी (50) की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. मिलिंद एक निजी कंपनी में काम करते हैं. इनके बगल में पुष्पा अशोक नितनवारे (65) का घर है. शनिवार शाम को करीब साढ़े सात बजे मिलिंद ने घर में ताला लगा दिया और परिजनों के साथ किसी रिश्तेदार से मिलने चला गया. पुष्पा भी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने गई थी. इसी बीच अज्ञात चोरों ने मिलिंद के घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अलमारी में रखी नकद, आभूषण समेत कुल 3 लाख रुपए का सामान था। इसके बाद चोर पुष्पा के घर की ओर चल पड़े। डेढ़ लाख रुपए नकद व जेवरात जब्त कर चोर घटनास्थल से फरार हो गए। रात के करीब साढ़े नौ बजे मिलिंद घर पर लौट रहे थे और तब उन्हें चोरी का पता चला. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सोनेगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस बीच नितनावरे परिवार भी घर लौट आया. घर में चोरी होने का अहसास रहवासियों को हुआ. पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जारी है। दो पुलिस टीमों मामले की जांच कर रही हैं.
Thursday, November 28, 2024
Offcanvas menu