क्राइम ब्रांच की टीम ने गणेश पेठ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले कॉटन मार्केट के पास स्थित आदर्श नगर झोपड़पट्टी क्षेत्र में दो आरोपियों को दो देशी पिस्तौल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम मंगलवार दोपहर गश्त पर थी तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गणेश पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कॉटन मार्केट के पास स्थित आदर्श नगर झोपड़पट्टी एरिया में नाले के बाजू में दो आरोपी देसी पिस्तौल के साथ बैठे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, इसी सूचना पर छापा मारकर पुलिस ने मौकेवारदात से सागर मुन्नालाल गौर (22) कॉटन मार्केट, कांजी हाउस निवासी और लखन सेवक राम रायकवार (22) मध्य प्रदेश खंडवा निवासी को पकड़ा है। तलाशी लेने के बाद उनके पास से देसी बनावट की दो पिस्तौल और मैगजीन सहित कुल 60 हजार रुपये के माल को जब्त किया गया है।