मंगलवार तड़के 5 बजे आरणी रोड पर उपविभागीय पुलीस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर ने बड़ी ही चतुराई से फिल्मी स्टाइल में अवैध तरीके से रेती की ढुलाई में व्यस्त 4 ट्रकों को धर लिया। बताया जाता है कि सूत्रों से मिली सूचना के बाद योजनाबद्ध तरीके से सिविल ड्रेस में बाइक पर पहुंच कर एसडीपीओ मिरखेलकर ने इस कारवाई को अंजाम दिया। अचानक से हुई इस कारवाई से क्षमता से ज्यादा अवैध तरीक़े से रेती लाद कर ले जा रहे वाहन चालकों की हवा ही निकल गयी। जिसके बाद इन चारों वाहनों को दिग्रस पुलिस थाने में जमा किया गया। बहरहाल, इस घटना के बाद एक बार फिर दिग्रस शहर और परिसर में अवैध तरीके से रेती ढुलाई के कारोबार में लिप्त रेती माफ़ियाओं की हरकते एक बार फिर उजागर हुई हैं। रोजाना तहसील में जारी इस गोरखधंधे से न सिर्फ सरकार के लाखों रुपयों में राजस्व को चुना लगाया जा रहा है बल्कि गौण खनिजों के बेतहाशा उत्सर्ग से पर्यावरण को भी हानि पोहचाई जा रही है। बहरहाल यह खबर लिखे जाने तक इस प्रकरण में मामले दर्ज नही किए गए थे।