विश्व पर्यावरण दिन पर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के उद्देश से पेड़ लगाना जरूरी हैं। पेड़ो की कमी से पानी का स्तर भी कम हो रहा हैं। इसलिए एक घर एक पेड़ संकल्पना पर ह्युमन राईट्स इंटरनॅशनल फेडरेशन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत ह्युमन राईट्स की अध्यक्षा अर्चना डुंबरे के नेतृत्व में रेणू गिडीयन, मीरा भट्ट विदर्भ सेक्रेटरी, अर्चना डुंबरे अध्यक्ष, कविता सेलोकर, आँचल मेश्राम, राजेश्वरी लांजेवार, लीना लिमजे सदस्य, संगीता लांजेवार, मीना मलेवार, माला राऊत ने पेड़ लगाए।