प्राप्तजानकारी के अनुसार 2012 में पिडीत महीला के भाई ने खुदकशी की थी इसी मामले में पिडीत महीला की पहीली बार आरोपी पुलिस सिपाई हेमंत कुमभरे से मुलाकात हुई इस मामले के जाच के दौरान दोनो का फोन पर बातो का सिलसिला बडा इसके बाद 2014 में पिडीत महीला के पती की भी मौत हो गये एकेली महीला को देख आरोपी ने महीला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा मगर पिडीत महीला ने शादी से इनकार कर दीया इस पुरे कार्यकाल मे आरोपी जरीपटका थाना में कार्यरत था 2015 मे उसके महीला को जरीपटका क्षेत्र के खोब्रागडे चौक पर बुलाया ओर अपनी कार में बिठाकर उसे विराण जगह ले जाकर उसे बलात्कार किया आरोपी ने शादी के सपन्ने दिखाकर महीला के साथ बार बार शारिरीक संबध बनाये फिर महीला ने आरोपी से शादी का तकाता लगाया शादी की बात निकालने पर वो महीला को मारता था बार बार तकाता लगाने के बाद आखिरकार आरोपी पुलिस सिपाई ने शादी से इनकार कर दीया इसी लिए पिडीत महीला ने शुक्रवार को जरीपटका पुलिस थाना मे शिकायत दर्ज कराई आरोपी हेमत कुमभरे अभी लकडगंज ट्राफिक पुलिस विभाग में कार्यरत है जब से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है तब से आरोपी हेमंत कुमभरे फरार है पुलिस आरोपी कि तलाश कर रही है