नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,829 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,549 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि अब देश में कुल मामलों की संख्या 4,31,27,199 हो गई है. वहीं सक्रिय मामले 15,647, कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 4,25,87,259, कोरोना की वजह से हुई कुल मौत की संख्या 5,24,293 है. इसके अलावा देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 1,91,65,00,770 पहुंच गया है. कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि बीते 24 घंटे में दर्ज मामले एक दिन पहले के आंकड़े से 16.6 फीसदी अधिक हैं. बीते एक दिन में 753 सक्रिय मामले कम हुए है. वहीं देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, उनमें 393 केस के साथ दिल्ली पहले स्थान है. केरल 324 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, हरियाणा 275 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर, महाराष्ट्र 266 मामलों के साथ चौथे और 129 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल मामलों में 75.83 फीसदी नए केस इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. अकेली दिल्ली 21.49 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार है.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu