नागपुर। (नामेस)। इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्र ने अपने ही घर में खिड़की के वेंटिलेटर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मरने से पहले उसने अपने मोबाइल फोन में एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें दसवीं की परीक्षा के बाद से ही आत्महत्या के विचार उसके मन में आने की बात लिखी है। उसके बाद ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया। दूसरी घटना शांति नगर पुलिस थाना के अंतर्गत दही बाजार झंडा चौक में घटी, जहां एक 26 वर्षीय शराबी युवक ने अपने ही घर में सीलिंग फैन से दुपट्टे की सहायता से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक धनराज अंतुलवार बताया जा रहा है। घटना मंगलवार देर रात घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र प्लाट नंबर 2, साई नगर गोधनी रोड निवासी आदित्य मधुकर मोवाडे (17) बताया जा रहा है। आदित्य के पिता बैंक में काम करते हैं, जबकि उसकी माता प्राध्यापक बताई जा रही है। उसका बड़ा भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। आदित्य भी इंजीनियरिंग करना चाहता था। दसवीं की परीक्षा के बाद से ही वह अवसाद में था और लगातार आत्महत्या करने के विचार उसके मन में आ रहे थे। उसके मोबाइल फोन में मिले सुसाइड नोट से इस बात का खुलासा हुआ है। मंगलवार करीब 6:00 बजे के दरमियान जब मृतक छात्र की मां ड्यूटी से घर पहुंची, तब उसे घर में खिड़की के वेंटिलेटर से फांसी के फंदे पर लटका हुआ आदित्य दिखाई दिया। इसके बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
शराबी युवक ने अपने घर में कर ली खुदकुशी
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी नाईक तालाब परिसर में अपने मायके गई हुई थी। दरअसल उसके पिता की तबीयत खराब होने के चलते पिछले दो-तीन दिनों से वह उनके घर में रह रही थी। हालांकि खाना खाने के बाद मृतक ससुराल से अपने घर शांति नगर में सोने आता था। धनराज इतवारी में एक बर्तन की दुकान में काम करता है और शराब पीने का आदी है। उसे ढाई साल का छोटा बच्चा भी है। इस घटना की जानकारी बुधवार सुबह पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।