16 दिसंबर को भाजपा का नागपुर में चिंतन

नागपुर। लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की नागपुर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. कहा जा रहा है कि नागपुर में बैठक बुलाकर पार्टी के लिए संघ का आशीर्वाद लेना महत्वपूर्ण है. संघ का भरपूर समर्थन मिलने पर लोकसभा में जीत आसान हो जाएगी. वही हासिल करने के लिए बैठक के लिए नागपुर का चयन किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि कोराडी के नैवैद्यम सभागृह में होने वाली इस एक दिवसीय बैठक में राज्य भर के प्रमुख पदाधिकारी, महामंत्री, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, पालकमंत्री व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मार्गदर्शन करेंगे. दिल्ली में संसद का अधिवेशन चालू रहने के चलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सहभागिता को लेकर अनिश्चितता व्याप्त है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की अध्यक्षता में पुणे के बालगंधर्व रंगमंदिर में 18 मई को राज्य कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई थी. उसके बाद प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हो रही है.
पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा चुनाव के एजेंडा पर चर्चा होने की संभावना है. राम मंदिर लोकार्पण का मुद्दा, राज्य में बन रहे जातिगत समीकरण कितने उपयोगी साबित होंगे, इस पर भी चिंतन हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *