नागपुर।(नामेस)। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन एक युवक और एक युवती को बड़ी कंपनियों में नौकरी लगाने के नाम आरोपी ने करीब 69 हजार रुपए का चूना लगा दिया. जोशी के घर किराए से रहने वाली सोनाली रवि कुमार गुप्ता (27) को आरोपी नीलेश नानोटकर वरुड अमरावती निवासी ने इंफोसिस कंपनी नौकरी लगाने का झांसा दिया था साथ ही उसके दोस्त आकाश नरेंद्र विष्णुरकर को भी टी.सी.एस. कंपनी में नौकरी लगाने के यहां स्वपन दिखाए थे. इन दोनों से आरोपी ने करीब 69 हजार रुपये भी ले लिये थे. पैसे देने के बाद भी जब फरियादी व उसके दोस्त को कोई भी नौकरी नहीं लगी और धोखाधड़ी होने की बात का संदेह हुआ तो उन्होंने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे. परंतु आरोपी ने पैसे देने से मना करते हुए इन दोनों को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद इस घटना की शिकायत पुलिस में की गई.