नागपुर। (नामेस)। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में युवाओं व कालेज विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी के विषय में अपर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी और जोन 3 के डीसीपी राजमाने द्वारा मार्गदर्शन किया गया. पाचपावली थानातंर्गत खोब्रागडे सभागार में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखकर बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित करना है. इस दौरान पीआई मेंढे, पीआई नागोसे समेत बडी संख्या में 150 से अधिक युवा विद्यार्थियों की भी उपस्थिति रही. सभी को प्रतियोगी परीक्षाओं में जरूरी पुस्तकों, पढने के तरीके के अलावा ज्ञान व जानकारी बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया गया.