नागपुर।(नामेस)। क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित सुपारी के संदेह में पूर्व नागपुर के ट्रांसपोर्ट प्लाजा परिसर में छापा मारकर करीब एक करोड़ रुपए की सुपारी बरामद की है. गुरुवार की दोपहर को हुई इस कार्रवाई से शहर के सुपारी व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को दिल्ली से प्रतिबंधित सुपारी का ट्रक नागपुर पहुंचने का पता चला. इसके आधार पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय पंडित की अगुवाई में यूनिट तीन के पीआई प्रदीप रायण्णावार ने लकड़गंज के ट्रांसपोर्ट प्लाजा परिसर में दबिश दी. पुलिस ने दिल्ली से आए ट्रक को रोका. उसमें सुपारी की 350 बोरियां होने का पता चला है. चालक ने पूछताछ में ट्रक मऊ रानीपुर ट्रांसपोर्ट के मालिक अनूप नगरिया का होने का बताया. पुलिस ने नगरिया को तलब किया. उन्होंने दस्तावेज दिखाते हुए सुपारी दिल्ली से आने का बताया. इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस को राजेश पाहुजा नामक व्यापारी के गोदाम पर भी प्रतिबंधित सुपारी होने का पता चला. पुलिस को वहां आते देखकर गोदाम के पास खड़े मजदूर भागने लगे. पुलिस को गोदाम की जांच करने पर सुपारी की 120 बोरियां मिलीं. पुलिस के अन्य स्थानों पर दबिश देने की आशंका से कापसी खुर्द के बियरबार के पास स्थित दो गोदाम से करीब एक करोड़ की सुपारी सुरक्षित जगह पर पहुंचा दी गई. इसी बीच क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कार्रवाई की एफडीए को सूचना दी. एफडीए का दल वहां पहुंच गया. उसने अनूप नगरिया तथा राजेश पाहुजा के गोदाम से मिली सुपारी की जांच की. एफडीए ने गोदाम को सील करने की प्रक्रिया आरंभ की. विभाग सुपारी के नमूनों की जांच करने वाला है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अनूप नगरिया तथा राजेश पाहुजा से मिले जीएसटी तथा अन्य दस्तावेजों की जांच करने वाली है.