नागपुर।(नामेस)। सोनेगाव पुलिस थाना अंतर्गत एम्स अस्पताल में ठेकेदार के पास पेंटर के रूप में काम करने वाला एक मजदूर पेमेंट मिलने के बाद उसे गांव भेजने के लिए ठेकेदार की दुपहिया गाड़ी लेकर जा रहा था. परतुं तब वह गलती से किसी दूसरे की गाड़ी लेकर जाने लगा, तो वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने उसे टोका. इस बात पर उनका झगड़ा हो गया, जिसमें आरोपी ने लोहे की रॉड से फ़रियादी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. छत्तीसगढ़ निवासी शमशाद मंसूरी अलाउद्दीन मंसूरी (28) बुधवार को पेमेंट मिलने के बाद वह पैसे गांव भेजने के लिए अपने एक साथी की गाड़ी (क्र.एमएच40/एसी 5309) लेकर गुप्ता किराना स्टोर में जाने के लिए निकला था. परतुं उसी दौरान वह गलती से गलत गाड़ी लेकर जाने लगा था. लेकिन वहां के एक कर्मचारी ने रोक कर उसे गलत गाड़ी लेकर जाने के बारे में बताया. इस बात पर उनका झगड़ा हो गया और आरोपी ने अपने पास की लोहे की रॉड से फ़रियादी के पैर पर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.