नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) को ‘आब्जर्वर’ का दर्जा दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत टी.एस. तिरुमूर्ति ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. टी.एस. तिरुमूर्ति ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि आईएसए वैश्विक ऊर्जा बढ़ोतरी और विकास के लिए साझेदारी के माध्यम से सकारात्मक वैश्विक जलवायु कार्रवाई का एक उदाहरण बन गया है. तिरुमूर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को आब्जर्वर का दर्जा देने का संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. छह वर्षों में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन वैश्विक ऊर्जा विकास और वृद्धि के लाभ के लिए साझेदारी के माध्यम से सकारात्मक वैश्विक जलवायु कार्रवाई का एक उदाहरण बन गया है। सभी सदस्य देशों को धन्यवाद.’ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) की चौथी आम सभा इससे पहले अक्तूबर में आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 108 देशों ने हिस्सा लिया. इनमें 74 सदस्य देश और 34 आब्जर्वर और संभावित देश शामिल हैं. 23 सहयोगी संगठन और 33 विशेष आमंत्रित संगठन भी शामिल हुए थे.
पेरिस में हुआ था आईएसए का ऐलान
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने नवंबर 2015 में पेरिस में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के 21वें सत्र में किया था.