नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले फिर बढ़े हैं और संक्रमण के 9,419 नए मामले दर्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 46 लाख 66 हजार 241 हो गई है. इस दौरान 8,251 मरीज स्वस्थ हुये हैं और अब तक तीन करोड़ 40 लाख 97 हजार 388 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इस अवधि में सक्रिय मामले 1009 बढ़कर 94,742 हो गये हैं. इसी अवधि में 159 मरीज जिंदगी की जंग हार गए. अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 74 हजार 111 हो गई है. देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है. इस बीच बुधवार को 80 लाख 86 हजार 910 कोविड टीके लगाए गए हैं. इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 30 करोड़ 39 लाख 32 हजार 286 हो गई है.