138 संक्रमित हुए स्वस्थ रिकवरी रेट 98.05%

पिछले दो महीने से नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक बनी हुई है. इसी वजह से रिकवरी रेट बढ़कर 98.05 फीसदी पर जा पहुंचा.

मंगलवार को 138 मरीज स्वस्थ हुए. पिछले चार दिनों से नागपुर जिला में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. जबकि आज 19 नए पॉजीटिव मिले.अब तक कुल 477027 संक्रमित मिले, 9025 की मौत दर्ज की गई. अब तक कुल 467725 संक्रमित स्वस्थ हुए 30 अप्रैल को 6461 नए पॉजीटिव मिले और 7388 संक्रमित स्वस्थ हुए. उसके बाद लगातार 60 दिनों से नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले अधिक हैं. मंगलवार मिले संक्रमितों में शहर के 11 और ग्रामीण के 8 हैं. आज कुल 7078 नमूनों की जांच की गई. शहर के 5494 और ग्रामीण के 1584 नमूने थे. जिले में संक्रमण दर 0.26 फीसदी रही. शहर में संक्रमण दर 0.20 फीसदी और ग्रामीण में 0.50 फीसदी रही नागपुर शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या 402 रही. इनमें शहर के 342 और ग्रामीण के 60 हैं. सक्रिय मरीजों में 250 होम आइसोलेशन में हैं जबकि 152 विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *